भोजन के स्वाद को करती है दोगुना ये चटपटी हरी मिर्च यह है इसे बनाने का तरीका

भोजन के स्वाद को करती है दोगुना ये चटपटी हरी मिर्च यह है इसे बनाने का तरीका

आज हम आपको मिंटो में तैयार होने वाली चटपटी हरी मिर्च बनाने की आसान सी रेसीपी बताने जा रहे है इसे आप भोजन के साथ सर्व कर

सकते है तो आईए जानते है चटपटी हरी मिर्च बनने की रेसपी।

हरी मिर्च सब्जी को और भी ज्यादा टेस्टी बनाती है वहीं लोग हरी मिर्च का आचार खाना भी काफी पसंद करते है लकिन आज हम आपको मिनटों में तैयार होने वाली चटपटी हरी मिर्च बनाने की आसान सी रेसपी बाताने जा रहे है इसे आप भोजन के साथ सर्व कर सकते है तो आईए जानते है चटपटी हरी मिर्च बनने की रेसिपी।

सम्रगी

हरी मिर्च(बड़े आकार की)-4-6

धनिया पाउडर-2 बड़े चम्मच

आमचूर पाउडर-1 बड़े चमच्च

भुना हुए जीरा पाउडर-1 चम्मच

चाट मसाला-1 चम्मच

नमक-स्वादानुसार

तेल-तलने के लिए

विधि

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले तेज आंच पर पैन में तेल गर्म करे।

इस बिच हरी मिर्चो को साफ कर बिच से काटकर दो भागो में कर ले।

मीडियम आंच पर हरी मिर्च को डालकर हलका सुनहरा होने तक तले।

इसे आप बिच-बिच में पलटते रहे।

इसके बाद तली हुई सभी मिर्च एक प्लेट पर रख ले।

एक कटोरी में सभी मसालों को मिला कर मिर्च पर डालकर मिला ले।

आपकी चटपटी हरी मिर्च तैयार है इसे आप भोजन के साथ सर्व करे।