Delhi Budget 2021: सरकारी अस्पतालों में फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान, हेल्थ बजट के लिए 9934 करोड़ रुपये!

Delhi Budget 2021: सरकारी अस्पतालों में फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान, हेल्थ बजट के लिए 9934 करोड़ रुपये!

Delhi Budget 2021-22 Updates: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विधान सभा में दिल्ली का बजट पेश किया। मनीष सिसोदिया ने साल 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया और कहा कि ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज्यादा है।  दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।

01:03 PM

Delhi Budget 2021 Live Updates: शिक्षा के लिए मनीष सिसोदिया का ऐलान

– 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस खोले जाएंगे।

– वर्चुअल स्कूल खोला जाएगा।

– स्कूल की डिजाइनिंग पर शुरू हो जाएगा।

– अगले सत्र तक ये स्कूल शुरू हो जाएगा।

– देश के किसी भी कोने में बैठा बच्चा यहां पढ़ाई कर सकता है।

– टीचर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी।

– दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी की शुरुआत होगी।

12:23 PM

Delhi Budget 2021 Live:

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण के मोर्चे पर कई बड़े फैसले किए जा रहे हैं। कई बातों से हटकर इलेक्ट्रिक वीइकल पॉलिसी को लागू करना बड़ी बात है। 2024 तक दिल्ली में नए वाहनों की संख्या में 25% इलेक्ट्रिक वाहन करने पर फोकस है।’ उन्होंने कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में 500 जगहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। हर 3 किमी की दूरी में ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है। ‘

12:20 PM

Delhi Budget Live:

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली सरकार देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जाएंगे। सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी, 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिया का पहला ‘वर्चुअल दिल्ली मॉडल’ स्कूल स्थापित करेगी। ‘

12:19 PM

Delhi Budget live :

 मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने आजादी की सौंवी वर्षगांठ पर 2048 में 39वें ओलंपिक खेल की मेजबानी करने का लक्ष्य बनाया है। कम से कम 10 खेल क्षेत्रो में अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का लक्ष्य होगा। ‘

11: 58 AM

Delhi Budget 2021 live:

दिल्ली का बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने शिक्षा बजट के लिए 16377 करोड़ रुपये का ऐलान किया।  उन्होंने कहा कि यह कुल बजट का एक चौथाई है।

11: 52 AM

Delhi Budget 2021 Live Updates: स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बजट में ऐलान

– अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष महिला क्लीनिक खोले जाएंगे।

– दिल्ली के नागरिकों के लिए हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें व्यक्ति की हेल्थ की पूरी जानकारी होगी।

– अगर सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा है तो ऑपरेशन या महंगे टेस्ट प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं।

– दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा।

– सड़क दुर्घटना का शिकार हुए नागरिकों को फरिश्ते योजना शुरू की गई थी। 10600 नागरिकों की जान अब तक बचाई जा चुकी है।

– सरकारी अस्पतालों में टेस्ट कराने आने वाले नागरिक प्राइवेट असप्तालों में मुफ्त करा सकते हैं।

– अगर 1 महीने से ज्यादा समय की डेट ऑपरेशन के लिए मिल रही है तो प्राइवेट में मुफ्त ऑपरेशन करा सकते हैं।

– मनीष सिसोदिया ने कहा कि 9934 करोड़ का प्रावधान स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जो कुल बजट का 14% है।

11:50 AM

Delhi Budget Live:

मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘दिल्ली के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मिलेगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है।’

11: 47 AM

Delhi Budget 2021 Live:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन का ऐलान किया।

11:45 AM

Delhi Budget live :

बजट भाषण के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं स्वास्थ्य सेक्टर के लिए 9934 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित करता हूं, जो कुल बजट को 14 प्रतिशत है। ‘

11:43 AM

Delhi Budget live updates :

मनीष सिसोदिया ने कहा,’में 2021-22 के लिए  69,000 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तवित कर रहा हु।  ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रूपये की बजट राशि से दोगुने से ज्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015 – 16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है। ‘

11:40 AM

Delhi Budget live upbates :

मनीष सिशोदिया ने कहा ,’पूरी दिल्ली म 500 स्थानों  पर तिरंगे लगाए जाएगे। हर 2 -3  kilo meter  पर तिरंगे लहराता हुआ नजर आएगा।  इसके लिए 45करोड़ का बजट होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ सभी स्कूलों में एक पीरियड देशभक्ति का होगा।  यूथ फॉर एजुकेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। ‘

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली का पहला सैनिक स्कूल शुरू करेंगे। एनडीए की ट्रेनिंग के लिए भी एकेडमिक शुरू होगी। योग की ट्रेनिंग के लिए 25 करोड़ का बजट।’

11:39 AM

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘भगत सिंह के जीवन पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का बजट अलग से होगा। भीम राव अंबेडकर के जीवन पर भी खास कार्यक्रम होंगे और इसके लिए भी 10 करोड़ का बजट होगा।  15 अगस्त 2022 को 75वां स्वतंत्रता दिवस है।  जिस सदन में हम बैठे हैं 1912-1926 तक अखंड भारत का संसद भवन रहा है।’

11:38 AM

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं हर साल दिल्ली के आर्थिक परिदृश्य से संबंधित कुछ आंकड़े रखता हूं। आज दिल्ली के पिछले 75 साल के आर्थिक परिदृश्य पर नजर डालूंगा। 1941-1951 के बीच सबसे बड़ा बदलाव हमने देखा है . 1947 में 6 लाख के करीब की आबादी थी और आज 2 करोड़ की आबादी है।  2047 तक करीब 3 करोड़ 28 लाख आबादी पहुंचने का अनुमान है। ‘

11:36 AM

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।  2047 में इतनी बड़ी आबादी के जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं। ‘

11:33 AM

बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी 3 करोड़ के पार हो जाएगी। 2047 तक दिल्लीवालों की प्रति व्यक्ति आय 16 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है, ताकि दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर की पर कैपिटा इनकम (Per capita income) जितनी हो।

11:18 AM

बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आज मैं यह ‘देशभक्ति बजट’ भारत के आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के मद्देनजर पेश कर रहा हूं।  इसके लिए 75 सप्ताह तक ‘देशभक्ति महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 12 मार्च से हो रही है। यह बजट भारत के 75 और साथ ही आजादी के 100 साल पूरे होने पर केंद्रित होगा। ‘

11:10 AM

Delhi Budget 2021 – 22 Live Updates:

दिल्ली के उपमुखयमंत्री और वितमंत्री मनीष सिसोदिया वित्य वष्र 2021 – 22 के लिए विधान सभा में दिल्ली का बजट पेश कर रहे है।

11:05 AM

दिल्ली के  उपमुख़्यमंत्री और वित्य मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का पहला ई –  बजट पेश करने विधान सभा पहुंच चुके है।  इससे पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की।