UP Shadi Anudan ; उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

UP Shadi Anudan ; उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना [Apply Now रु 51000] !

 

शादी अनुदान योजना का लाभ सभी । /शादी अनुदान सभी राज्यों के लिए 

 

  • शादी अनुदान योजना राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली योजनाओं में से है तो यह निर्भर करता है कि आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा शादी अनुदान योजना चलाया जा रहा है या नहीं ।
  • वैसे तो लगभग हर राज्य के अंतर्गत शादी अनुदान योजना चलाई जाती है भले ही इसका नाम कुछ अलग हो ।
  • राज्य सरकार अलग अलग नाम से बेटी के विवाह में योगदान देने के लिए योजनाएं चलाती है। जैसे कि उत्तर प्रदेश में शादी अनुदान योजना और बिहार में बालिका विवाह प्रोत्साहन योजना ।
  • इसी प्रकार से आपके राज्य सरकार के द्वारा शादी अनुदान योजना किस नाम से चलाया जा रहा है यह आपको देखना होगा ।
  • वैसे हर राज्य के लिए शादी अनुदान योजना या विवाह अनुदान योजना को ऑनलाइन करने का प्रोसेस लगभग समान ही होता है ।

शादी अनुदान यूपी / शादी अनुदान ऑनलाइन :-   

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शादी अनुदान योजना की शुरुआत की गई है । शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लड़कियों की शादी के लिए सरकार के द्वारा ₹51000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।

यह राशि ऐसे लोगों को दी जाती है जो गरीब परिवार और आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं और बेटी की शादी करने के लिए सक्षम नहीं है ।

सरकार के द्वारा शादी अनुदान ऑनलाइन किया जाता है , शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद लोगों को शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन करना होता है ।

 

योजना का नाम शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश
राज्य उत्तर प्रदेश
शुरू किया गया मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश की सभी शादी योग्य पात्र लड़की
उद्देश्य जरूरतमंद को शादी के लिए आर्थिक मदद  प्रदान करना
किसने लांच किया उत्तर प्रदेश सरकार
ऑफिसियल वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in/

शादी अनुदान ऑनलाइन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

सबसे पहले आपको यह साबित करना होगा कि आप उत्तर प्रदेश के एक नागरिक हैं , जिसके लिए आपको अपना “निवास प्रमाण पत्र” दिखाना होगा । जो यह साबित करता हो कि आप उत्तर प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।

* शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “आधार कार्ड” भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ।

* चुकी गरीब परिवार और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ दिया जाएगा इस वजह से आपको अपना “आय प्रमाण पत्र” भी दिखाना होगा ।

* शादी अनुदान ऑनलाइन 2021 आवेदन करने के लिए आपके पास “शादी का कार्ड” भी उपलब्ध होनी चाहिए ।

* बेटी के नाम का “बैंक अकाउंट और उसका पासबुक” ।

* “जाति प्रमाण पत्र” देना भी जरूरी है ,क्योंकि इसमें अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग प्रकार से आवेदन की जाती है ।

* “पहचान पत्र” होना भी काफी ज्यादा जरूरी है (पहचान पत्र के तौर पर- वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड ,पैन कार्ड किसी भी दस्तावेज का प्रयोग किया जा सकता है । )

शादी अनुदान आवेदन पत्र संशोधन :-

*  सबसे पहले आपको विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन के आधिकारिक वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in  पर जाना होगा www.shadianudan.upsdc.gov.in  पर जाने के लिए http://shadianudan.upsdc.gov.in/

* Service इसके अंतर्गत आपको एक ऑप्शन आवेदन पत्र संशोधन /फाइनल सबमिट करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।

* शादी अनुदान ऑनलाइन फॉर्म सुधार या अंतिम जमा करने के लिए आपको आवेदन पत्र संशोधन/ फाइनल सबमिट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

* शादी अनुदान आवेदन पत्र संशोधन /फाइनल सबमिट करें कि ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

* यहां पर आपको सबसे पहले अपनी कैटेगरी चुननी होगी । कैटेगरी यानी आपने कौन सी जाति के लिए आवेदन किया था।

* आपने जिस भी जाति के लिए आवेदन किया था उसका चयन करें ।

* एप्लीकेशन नंबर वाले कॉलम में आपको शादी अनुदान ऑनलाइन करने वक्त जो एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिला था उसे दर्ज करें ।

* अब अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और दिए गए कैप्चा को दर्ज कर search करें ।

* अगर आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही होती है और आपका एप्लीकेशन विवाह हेतु किया गया है तो यहां पर आपका एप्लीकेशन आपको दिख जाएगा ।

* एप्लीकेशन देखने के बाद आप Edit के बटन पर क्लिक करें और जो भी आपको संशोधन करना है उसे सही करें ।

* Shadi Anudan Online Form में संशोधन हो जाने के बाद आप इसे final submit कर दें ।

* फाइनल सबमिट करते ही आपका आवेदन फिर से शादी अनुदान के अंतर्गत हो जाता है ।

यूपी शादी अनुदान संपर्क / शादी अनुदान टोल फ्री नंबर :-

  1. सामान्य ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संपर्क सूत्र

Toll-Free Number:- 1800 419 0001

  1. अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Toll Free Number :- 1800 180 5131

Deputy Director :- 0522 228 8861

  1. अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र

Toll Free Number :- 0522 2286 199

  1. विवाह अनुदान योजना क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हुए हैं उनकी बेटियों के विवाह के लिए एक प्रोत्साहन राशि दी जाती है इस राशि को पाने के लिए आवेदन सरकार विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत लेती है । शादी अनुदान योजना सरकार के द्वारा बालिकाओं को सशक्त बनाने उनके शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने तथा उनकी शादी में मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ।

  1. प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना क्या है?

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना ( Shadi Anudan status ) केंद्र सरकार की योजना है जो बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लांच की जाएगी । इस योजना के तहत बालिका के विवाह पर सरकार ₹50,000 का आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।

  1. विवाह अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है?

शादी अनुदान के अंतर्गत अनुदान के तौर पर दी जाने वाली राशि आपकी जाति के आधार पर निर्भर करता है । साथ ही अनुदान की राशि आपके राज्य सरकार के ऊपर भी निर्भर करता है वैसे उत्तर  प्रदेश में विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन राशि ₹55000 दी जाती है ।

  1. बालिका अनुदान योजना के तहत कौन से राज्य शामिल हैं ?

बालिका अनुदान योजना केंद्र सरकार की योजना है लेकिन इसे राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है अलग-अलग राज्यों में यह योजना अलग अलग नाम से चलाई जाती है ।

  1. अनुदान योजना के तहत सरकार कितना अनुदान देती है और यह अनुदान कितनी बालिकाओं के लिए होता है ?

बालिका अनुदान योजना के तहत वैसे तो एक ही बालिका पात्र होती है जिस को ₹50000 का अनुदान विवाह के समय दिया जाता है लेकिन कुछ विशेष स्थिति में दो पुत्री(बालिका) जो एक ही परिवार से हैं उनको भी लाभ दिया जा सकता है ।

  1. बालिका अनुदान योजना के लिए कौन पात्र है ?

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के लिए वैसे सभी बालिका पात्र हैं जिनकी विवाह की उम्र हो चुकी है और जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं साथ ही बीपीएल वर्ग के परिवार भी इसके तहत लाभार्थी हैं ।

Also Read

PMJAY CSC Portal login / Ayushman Bharat Registration