बागेश्वर धाम श्री बागेश्वर बालाजी महाराज

बागेश्वर धाम श्री बागेश्वर बालाजी महाराज

बागेश्वर धाम ये देश में ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध हे यह धाम हनुमान मंदिर बालाजी वा बागेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हे ये धाम छतरपुर के ग्राम गढ़ा में हे!

बागेश्वर महाराज का दरबार हमेशा खुला रहता है जब किसी की इच्छा हो तब बागेश्वर बालाजी महाराज के दर्शन कर सकते हैं बागेश्वर धाम में हनुमान जी बागेश्वर बालाजी के रूप में वास करते हैं ये धाम भगवान बालाजी हनुमान जी का मंदिर है ये एक तीर्थस्थल है जहाँ बड़ी संख्या में लोग अपनी और मन्नतों के लिए आते हैं।

इस धाम के पुजारी एवं महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं  बागेश्वर धाम के मंदिर के पुजारी एवं महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी के द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं इस मंदिर / धाम में आने के लिए सभी भक्तगणों को अपनी अर्जी लगानी होती है।

जिन लोगों की अर्जी स्वीकार की जाति है अर्जी स्वीकार स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है। जिस के लिए सभी भक्तगण धाम पर जाकर अपने अर्जी लगाकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर श्रद्धालु को बागेश्वर धाम सरकार पहुंचना होता है।

किसी भी मार्ग से बागेश्वर धाम आप आसानी से पहुंच सकते हैं यह स्थान भारत के मध्य प्रदेश राज्य में छतरपुर जिले में स्थित है | यहां पर आने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर में जाना होगा | उसके बाद वहां से 35 किलोमीटर की दूरी पर खजुराहो पन्ना रोड पर एक गंज नाम का छोटा गांव स्थित है | गंज से लगभग 3 किलोमीटर आगे आपको एक गड़ा गांव मिलेगा और गड़ा गांव में हनुमान ही जी महाराज बालाजी के दर्शन होते हैं |

बागेश्वर धाम , छतरपुर, मध्य प्रदेश, pin code 471105  यहाँ से नज़दीकी  खजुराहो  एयरपोर्ट है नज़दीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर बागेश्वर धाम की दिल्ली से कुल दूरी 592 किमी यदि आप खुद के वाहन से आ रहे हैं तो आप को को पहले छतरपुर पहुंचना होगा। आप बागेश्वर धाम आने के लिए गूगल मैप की मदद ले सकते हैं | 

बागेश्वर धाम श्री बागेश्वर बालाजी महाराज