BECIL.Recruitment.2020 :-. ब्राँडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड(BECIL) ने क ई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ,अंतिम तिथि 6 म ई2020 .कर सकते है।लाँकडाउन मे घर बैठे लाखों रुपये की सैलरी वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
ब्राँडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड ने क ई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इन पदों के लिए इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।
BECIL द्धारा निकाली गई इन भर्तियो के लिए ईमेल भेजकर आवेदन किया जा सकता है।नीचें दिये गए लिंक से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद एनेक्सचर मे
सभी पदों के लिए अलग- अलग मानदंड निर्धारित किए गए है।
अगर आप एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो हम आप को बता दें ।कि तो प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग फाँर्म भरना होगा। और अलग – अलग ही ईमेल करना होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 म ई 2020 निर्धारित की गई हैं।
BECIL कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
लेकिन उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू से ही किया जायेगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए से लेकर 2.33 लाख रुपये प्रति महीने सैलरी दी
जायेगी।
पदों का विवरण:-
मोबाइल फाँरेसिक एवसपर्ट- 12 पद
मालवेयर फाँरेसिक एवसपर्ट- 8 पद
वलाउड फाँरेसिक एवसपर्ट – 4 पद
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस प्रोफेशनल्स – 4 पद
क्रिप्टो एनालिस्ट – 4 पद
साइबर क्राइम इनवेस्टिगेटर/रिसचर्स -3 पद
साँफ्टवेयर डेवलपर / प्रोग्रामर – 3 पद
डिजिटल फाँरेसिक एवसपर्ट – 2 पद
नेटवर्क फाँरेसिक एवसपर्ट -2 पद
मेमोरी फाँरेसिक एवसपर्ट -2 पद
डाटा एनालिस्ट – 2 पद
मालवेयर रिसर्चर – 1 पद
कंटेंट डेवलपर – 1 पद
प्रोग्राम मैनेजर – 1
साइबर क्राइम थ्रेट इंटेलिजेंस एनालिस्ट – 1 पद
एस एम ई फाँर साइबर क्राइम इनवेस्टिगेशन -1 पद
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां विलक करें।
https://www.becil.com/uploads/vacancy/a3df9cf328d26f20537f2656b922fe5f.pdf
आधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए यहां विलक करें।