Bihar school reopening: कक्षा 1 से 8 तक छात्रों के लिए 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल यहां चेक करे sops और गाइडलाइंस

Bihar school reopening: कक्षा 1 से 8 तक छात्रों के लिए 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल यहां चेक करे sops और गाइडलाइंस

बिहार में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 16 अगस्त 2021 से फिर से खुल जाएंगे हालंकि राज्य सरकार ने स्कूल परिसर और बसों के लिए कोविद-19 sops और दिशानिर्देश जारी किए है।

School Reopen: बिहार में 01 मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूल - Primary Schools in Bihar to resume from March 01 class 1 to 5 school reopen students corona guidelines lbse - AajTak
बिहार राज्य में 16 अगस्त 2021 से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल जाएंगे राज्य सरकार ने यह फैसला कोविड-19 के घटते मामलों को देखते हुए लिया है स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सरकार दवरा जारी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया हैय छात्रों अभिभवकों शिक्षकों और अन्य हितधारकों को एसओपी व् डिशनिर्देशो का पालन अनिवर्य है।
बिहा के स्कूलो को पटना जिला शिक्षा प्रशासन दवरा दिए गए स्कूल बसों और परिसरों के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन करना होगा राज्य सरकार ने कहा है की शिक्षा के साथ बच्चो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।

शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

बिहार स्कूल फिर से खुलने को लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुंमार चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 16 अगस्त से खोल दिए जाएँगे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना जिला शिक्षा प्रशासन दवरा स्कूल बसों और परिसर के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है शिक्षा के साथ बच्चो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए यह हमारी प्राथमिकता है।

बिहार सरकार ने जारी की है बस और परिसर के लिए ये गाइडलाइंस
* स्कूल प्रशासन को बसों का दिन में दो बार सेनिटाइजेशन सुनिश्रित करना होगा
* सुरक्षा सुनिश्रित करने के लिए बसों में ऐसी बंद रहेंगे और उचित वेंटिलेशन के लिए खिड़िकया खुली रहेंगी।
* छात्रों को अपने संबधित बसों में चढ़ते समय थर्मल स्क्रीनिंग प्रकिया से गुजरना होगा।
* प्रॉपर सेफ्टी के साथ एंट्री और एग्जिट सुनिश्रित करने के लिए हर बीएस में सेनटाइजेशन की सुविधा होनी चाहिए।
* बस कंडक्टर और ड्राइवर को अनिवर्य रूप से मास्क पहनना होगा।
* छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल प्रशासन को परिसर में नो स्पीट बैनर लग्न होगा।
* बच्चो को घर का बना लंच बॉक्स लाना होगा बाहरी दुकानदारों को स्कूल परिसर से दूर रहना चाहिए।
* छात्रों शिक्षको और कर्मचरी को केम्पस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग इन सभी उपायों के आलावा एजुकेशनल इंस्टीयूट के टीचर्स और स्टाफ वैक्सीनेशन के लिए विशेष व्यवस्था करेगा बता दे की इससे पहले बिहार के स्कूल 7 अगस्त से कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए फिर से खुल चुके है।