BPSC Job Recruitment,2020 for the post of Motor Vehicle Inspector in Transport Dept., Govt. of Bihar

BPSC Job Recruitment,2020 for the post of Motor

Vehicle Inspector in Transport Dept., Govt. of Bihar

BPSC . ने मोटरयान निरीक्षक के 91 पदों के लिए मांगें आवेदन,

इंटरव्यू से मिलेगी।

पटना:-जेएन एन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परिवहन विभाग में मोटरयान निरक्षक के 91 पदो पर नियुक्ति के लिए आँनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 म ई से स्वीकार करेगा।  संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रण अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर लिंक 26 म ई 2020 तक उपलब्ध रहेगा।

 

उम्मीदवार आँनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान 1 जून 2020 तक कर सकते है। और

शुल्क जमा करने के अगले दिन उम्मीदवारों को आँनलाइन आवेदन के लिए लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

इसके लिए पोर्टल 9 जून 2020 तक खुला रहेगा।

उम्मीदवार को आँनलाइन आवेदन की Hard copy   एंव सभी जरूरी प्रमाण पत्र आयोग कार्यलय मे स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से 29 जून 2020 तक आयोग कर्यालय मे भेजना होगा।

रजिस्ट्रेशन के अगले दिन उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया जाएगा

पदों की संख्या:-

 

सामान्य श्रेणी के लिए  26 पद

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ,- 06 पद

अनुसूचित जाति के लिए – 20 पद

अनुसूचित जनजाति के लिए -02 पद

अत्यंत पिछडा वर्ग के लिए – 22  पद

पिछड़ा वर्ग के लिए -10पद

पिछडे वर्ग की महिलाओं के लिए -4 पद

एक पद स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजन के लिए है।

सभी वर्ग की महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।

परीक्षा में तीन पेपर लिखित में होगे।

बिहार परिवहन (तकनीकी)संवर्ग संशोधन नियमावली -2008 मे किये गये।प्रावधान के अनुसार रिक्त पदों से 10 गुणा सुयोग्य उम्मीदवार रहने पर साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

लिखित परीक्षा के तीन पेपर

1.सामान्य अध्ययन, वस्तुनिष्ट एंव बहुविकल्प आधारित प्रश्न का समय 120 मिनट होगा

2.आँटोमोबाइल और यांत्रिक अभियंत्रण

3.मोटर वाहन नियमावली एंव अधिनियम से जुडा होगा ।

सभी प्रश्र्न पत्र वस्तुनिष्ठ एंव बहुविकल्प वाले और 100 —100 अंको के होगें ।

परीक्षा का समय 2 घंटे होगा ।

और नेगेटिव मार्किंग नहीं है

लिखित परीक्षा में पास करने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां विलक करें

http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-04-30-02.pdf

Apply click here

http://www.bpsc.bih.nic.in/