CBSE Date sheet 2022 सीबीएसई 10वी 12वी टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी छात्र यहां चेक करें

CBSE Date sheet 2022 सीबीएसई 10वी 12वी टर्म-1 एग्जाम की डेटशीट जारी छात्र यहां चेक करें

CBSE Date sheet 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वी और 12वी के टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है सीएसई कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवम्बर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगी वहीं कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाए 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी 12वी कक्षा में 19 मुख्य विषयो की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में 7 मिख्य विषयो की परीक्षा होगी।

सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपाटमेंट देना होगा और ना ही टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके बताए जाएंगे इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दी है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की खास बाते

* 90 मिंट की होगी परीक्षा
* 50 फीसदी सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे
* परीक्षा 11:30 से शुरू होगी
* स्कूल 11 बजे तक ही चलेंगे
* टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार को होगा
* टर्म-1 और टर्म-2 का प्रेक्टिकल अलग-अलग होगा
* प्रश्न पड़ने को 20 मिनट मिलेगा
* परीक्षा के बाद विधार्थियो को बोर्ड द्वारा बताया जायेगा अंक
* टर्म-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली जायेगी