CTET 2021:- सीटीईटी परीक्षा का Result जारी ,पहले पेपर में 414798 और पेपर -2 में 239501 उम्मीदवार पास

CTET 2021:- सीटीईटी परीक्षा का Result जारी ,पहले पेपर में 414798 और पेपर -2 में 239501 उम्मीदवार पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE )ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सीटीईटी परीक्षा का Result जारी कर दिया है। जिन विधार्थियो ने परीक्षा दी थी। वो आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर Result चेक कर सकते है। आपको बता दे। सीटीईटी (CTET )के पहले पेपर में 414798 और दूसरे पेपर -2 में 239501 उम्मीदवार पास हुये है।
विधार्थी अपना ROLL नंबर डालकर नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर भी Result चेक कर सकते है।

CTET result check here

पहले पेपर के लिए 1611423 विधार्थीयो ने रजिस्ट्रेशन (पंजीकृत )किया था। यह पेपर कक्षा 1 से 5 वी तक पढ़ाने के लिये है। इस पेपर में कुल 1219220 विधार्थी परीक्षा में बैठे थे। दूसरे पेपर के लिए 1447551 विधार्थीयो ने रजिस्ट्रेशन (पंजीकृत )किया था। यह पेपर कक्षा 6 से 8 वी तक पढ़ाने के लिये है। इस पेपर में कुल 1077842 विधार्थी परीक्षा में बैठे थे। कुल मिलाकर 3058974 उम्मीदवारो ने ने रजिस्ट्रेशन (पंजीकृत )किया था।जिसमे से इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के Students ,को कम से कम 60 % अंक यानी 150 में से 90 अंक लाने जरूरी है। वही OBC,SC और ST के कैटेगरी के लिये Students को 55 %यानि 150 में से 82 अंक लाना जरूरी है। जो उम्मीदवार सीटीईटी 2021 में पासिंग marks (मार्क्स )ले आयेगे। उन्हें सीटीईटी स्कोर और सीटीईटी सर्टिफिकेट दिया जायेगा। हम आपको ये भी बता दे की। जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा आयोजित होने थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण स्थगित होते -होतेअब 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई है।
पहले सत्र में कक्षा 1 से 5 वी तक के Teacher बनने के लिये विधार्थी शामिल हुये थे। वही कक्षा 6 से 8 वी तक पढ़ाने के लिये दूसरे सत्र में पेपर लिया था।
CBSC (सीबीएससी )के अनुसार 135 शहरो में CTET परीक्षा आयोजित हुई थी।