Ek Parivar Ek Naukri yojana 2021: online

Ek Parivar Ek Naukri yojana 2021: online Registration, Objectives Eligibility

एक परिवार एक नौकरी योजना:-

अब किसी घर का एक सदस्य बिना सरकारी नौकरी के नहीं रहेगा यानि की एक परिवार में एक सरकारी नौकरी ही रहेगी और ऐसा करने के लिए सरकार  ने एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना की शुरुआत की है।

एक परिवार एक नौकरी योजना क्या है इस योजना का लाभ किन परिवार को दिया जायेगा और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन की प्रकिया क्या है।

हमारी वेबसइट sunstarup.com पर और आज हम बतायेगे  PM  श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा  शुरू की गई एक परिवार एक नौकरी योजना

एक परिवार एक नौकरी योजना/Ek parivar Ek naukri Yojana/एक परिवार एक नौकरी योजना।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2021: Online Registration,Objectives Eligibility

सरकार  ने एक परिवार एक नौकरी योजना की शुरुआत ऐसे लोगो के लिए की है जिनके घर से अभी तक कोई भी व्यक्ति (या परिवार का एक भी सदस्य ) सरकारी नौकरी में नहीं है इस योजना के तहत ऐसे युवक और युवतियो को सरकारी नौकरी दी  जायेगी जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है।

इस योजना के संबध में सिक्किम राज्य  की और से सभी दिशा निर्देश जारी किया  गये  है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे  देंगे योजना के लिए पारत्रा और रजिस्ट्रेशन की प्रकिया भी  नीचे  दी  गई  है।

Ek parivar Ek naukri yojana 

Name of scheme

Ek parivar Ek naukri yojana 
Introduced by Firstly Sikkim Govt
 Motive  To Provide better
Start date to apply  coming soon
 Last date to apply Not yet Declared

Beneficiary 

All Citizen of the of India 

Category  Central government scheme

Mode fo Application

Online/offline
official website Announced soon

 

एक परिवार एक नौकरी योजना के लाभ/benefits of Ek parivar Ek naukri yojana

सरकार ने इस योजना को ऐसे युवाओ के लिए शरू किया है जो सक्षम है लेकिन उनके पास कोई नौकरी नहीं है  सक्षमयुवाओ को रोजगार और सरकारी नौकरी उपलब्ध करने के उदेश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दवरा एक परिवार एक नौकरी योजन की शरुआत की गई है।

एक परिवार एक नौकरी योजना के फायदे :-

* इस योजना के तहत उमीदवार को अपने मन पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी करने का मौका दिया जा सकता है।

* जब उमीदवार का सिलेक्शन हो जाता है तो उसे हर महीने सरकारी pay scale के हिसाब से वेतन दिया जायेगा

* एक परिवार एक नौकरी योजना  में  उमीदवार को पहले 2 साल में प्रोबेसनल (अस्थाई तौर पर ) पीरियड में रखा जायेगा,  इन 2  साल में  अगर उमीदवार का आचरण अच्छा पाया जाता है तो उसके बाद उसे  परमानेंट कर दिया जाएगा।

* एक परिवार एक नौकरी योजन के अनुसार  उमीदवार को सरकारी भत्ता के अनुसार दूसरे लाभ भी दिए जाएंगे।

एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए पात्रता/ eligibility for Ek parivar Ek Naukri yojana

*इस  योजना के अनुसार  आवेदन कर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

* एक परिवार एक नौकरी योजना के अनुसार  गरीब परिवार युवाओ को नौकरी देने में प्राथमिक दी जाएगी।

* उम्मीदवार के परिवार के किसी  भी सदस्य के पास सरकारी  नौकरी नहीं होने की स्थति में ही,उम्मीदवार  आवेदन कर   सकता है और ऐसे उम्मीदवारों  को  ही  इस योजना में सरकारी नौकरी  दी  जायेगी।

एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

* उम्मीदवार  के पास पहचान प्रमाण पत्र,

आधार कार्ड

वोटर  कार्ड

* वार्षिक परिवारिक आय प्रमाण पत्र।

* स्थाई निवास प्रमाण पत्र हेतु बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी आवश्यक है।

* जाति प्रमाण पत्र।

नोट:- अलग अलग राज्य के हिसाब से पात्रता और जरुरी दस्तावेज में कुछ बदलाव किए जा सकते है।

एक परिवार एक नौकरी योजना ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन फॉर्म 2021 /Apply ऑनलाइन for Ek parivar Ek naukri Yojana.

Note :- एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए  फ़िलहाल आवेदन  सिक्किम राज्य में शुरू किये गये है।  अन्य राज्य में भी इसके लिए आवेदन बहुत  जल्द ही शरू किये जायेगे

एक परिवार एक नौकरी योजना को फ़िलहाल केवल सिक्किम राज्य में ही शरू किया गया है।  लेकिन जल्द ही इस योजना को भारत के हर राज्य में लागू  कर दिया जायेगाऔर इसके अनुसार आवेदन की प्रकिया  शुरू की  जायेगी

एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए फ़िलहाल आवेदन सिक्किम के नागरिक ही कर सकते है।

* सबसे पहले इसके आधिकारिक  वेबसाइइट पर जाए ( official website link Available soon )

* साइट पर जाते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म या ऑनलाइन आवेदन करे का link  दिख जाएगा उस पर click  करे।

* आवेदन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी जाये  है उसे सावधानी से  भरे और सब्मिट करे।

* फॉर्म समिट करने से पहले यह सुनिशित कर ले की आपके द्वारा दी गई  सभी जानकारी पूर्ण रूप  से सही है।

* फॉर्म को सब्मिट करते ही आपके पास एक Application (आवेदन )  नंबर आयेगा ,उस नंबर को आप अपने पास  सुरक्षित रखे  या किसी डायरी में नोट करके रखे। ताकि आप अपने आवेदन की भविष्य में चेक कर सकते है। की आपका आवेदन स्वीकार हुआ या नहीं।

FAQ Ek Parivar Ek Naukari Yojana

एक परिवार एक नौकरी योजना क्या है /  What  is ek parivar ek naukri scheme

एक परिवार एक नौकरी योजना ऐसे हर परिवार को नौकरी देने का वादा करती है जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है इस योजना के तहत सक्षम और पात्र लाभार्थी को सरकारी नौकरी दी जाती है।

एक परिवार एक नौकरी योजना अभी किन-किन राज्यों के लिए शरू है।

वैसे तो एक परिवार एक नौकरी योजना की शरुआत अभ फ़िलहाल सिक्कीम राज्य के लिए ही की गई है लेकिन सूत्रों से आज भी मन जा रहा है की इस योजना को जल्द ही हर राज्य के लिए भी शुरू की जा सकती है।

एक परिवार एक नौकरी योजना  के लिए आवेदन कैसे करे।  how to apply for ek parivar ek naukri scheme

एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ओफ्लिने दोनों माद्धयमों से किआ जा सकते है जैसे यह यजना लॉन्च होती है इसकी अधिसूचना में आपको जानकारी मिल पाएगी।

क्या एक परिवार एक नौकरी योजना एक सरकारी नौकरी  है।  is ek parivar ek naukari yojana is a sarkari naukri .

हाँ क्योकि एक परिवार एक नौकरी योजना की शरुआत ही सर्कार के द्वारा इस उदेश्य से की गई है की जिस परिवार के अंतगर्त कोई भी व्यतिक सरकारी नौकरी में नहीं है उसे सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

एक परिवार एक नौकरी योजना के तहत सेलरी क्या होगी। what is salary under Ek parivar Ek naukri Yojana

वैसे तो इस योजना के तहत लोगो को मनचाहे क्षेत्र में नौकरी पाने का मौका दिया जाएगा यानि इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की बहुत सरे पद होंगे और पड़ के अनुसार एक सैलरी दी जाएगी जो सरकारी पे स्केल पर निर्धरित रहेगी।

PM Kisan Nidhi Yojana किसानो को सरकार  दे सकती है 12000