Essay on Cricket in Hindi 700 words

    Essay on Cricket in Hindi 700 words

 

मेरा प्रिय खेलक्रिकेट

वैसे तो दुनिया में और भी खेल हैं पर क्रिकेट मेरा सबसे मनपसंद खेल है जो मुझमें हर वक़्त जोश एवं उत्साह भरता है और मैं ये खेल बिना थके और बिना रुके दिन भर खेल सकता हूँ। मुझे क्रिकेट का खेल देखने में भी बहुत आनंद आता है और जब भारत-पाकिस्तान का खेल हो तोह टीवी से नज़र तो हटती ही नहीं। क्रिकेट इंग्लैंड का राष्ट्रिय खेल है और हॉकी भारत का राष्ट्रिय खेल है पर क्रिकेट के सबसे ज़्यादा चाहने वाले भारत में ही रहते हैं।क्रिकेट खेलने से मनुष्य का शरीर और साथ ही साथ स्वस्थ्य  भी रहता है। क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में 16वी शताब्दी में हुई  और अंग्रेज़ो के पूरे विश्व में फैलाव के साथ ही क्रिकेट पूरी दुनिया में फैलता चला गया और आज पूरी दुनिया इस खेल को बड़े मज़े से खेलती है और इस खेल का लुप्त है कभी घर में बेठ टीवी पर देखते – देखते तो कभी स्टेडियम में सामने क्रिकेट के खिलाड़िओं को देखते – देखते। क्रिकेट खेल के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है बल्ला एवं गेंद और साथ ही साथ दो एवं खिलाडी, जो इस खेल को आगे बढ़ाए। क्रिकेट में एक वक़्त पर दों दल एक साथ खेलती है और एक दल में 11 खिलाडी होतें  हैं और उन ग्यारह खिलाड़िओ में से कोई एक दल  का कप्तान होता है और उसी तरह दूसरे दल  में भी एक कप्तान होता है और कप्तान का काम होता है दल ली नीति तय करना। अन्य खेलो की तरह क्रिकेट खेल में भी अंपायर होते है, जो मखेल में निष्पक्ष फैसला करते है। क्रिकेट खेल में बल्लेबाजी कर रहे खिलाडी को  दौड़(रन) अर्जित करने पड़ते है और दौड़ अर्जित खिलाडी क्रिकेट खेल कर, पिच पर भाग कर, गेंद को सीमा रेखा पार कर दौड़ अर्जित कर सकते हैं और नियमित ओवर ख़तम होने के बाद पहले दल के जितने भी दौड़ बनते है दूसरे दल को जितने के लिए उससे एक ज़्यादा दौड़ अर्जित करने पड़ते हैं अन्यथा दूसरा दल वह खेल विजय कर लेता हैं। दुनिया भर में आज क्रिकेट के न जाने  कितने आयोजन होते है और सभी आयोजन को दुनिया के सभी क्रिकेट लवर बड़े ही प्यार और चाव से देखता है और इसका लुप्त उठाते है कभी घर पे बैठ कर तोह कभी स्टेडियम में बैठ कर। क्रिकेट में सबसे बड़ा मुकाबला विश्व कप में होता है जिसमे जितने वाली टीम और देश चार वर्ष तक क्रिकेट खेल में विश्व विजेता कहलाता है, जो किसी भी देश के लिए बड़े ही गर्व और साहस की बात हैं। आज न जाने अंगिनत लोग क्रिकेट खेल से जुड़े है और बहुत पैसे कमा रहें हैं कुछ खेल के, कुछ देख के, कुछ दिखा के, कुछ सीखा के, कुछ स्टेडियम में काम करके और कुछ गलत काम करके, जी कुछ लोग इस अदभूत खेल पर सट्टा लगा कर और जीत या हार की पुर्वानुमान लगा कर गैर क़ानूनी पैसे कमाते है जो कानूनी अपराध है। पर अब पूर्वानुमान लगाने के लिए भी कानूनी तरीके आ गए है जो बिलकुल सुरक्षित है, और अब हम यह अपने मोबाइल इंटरनेट की सहायता की मदद से खेल सकते है और पैसे भी कमा सकते हैं। आज हम इस खेल को तकनीक की सहायता से किसी भी कोने का खेल, किसी भी कोने में देख सकते है और खेल का आनंद ले सकते हैं। आज हर एक क्रिकेट से प्यार करने वाला क्रिकेटर बनाना चाहते है, परन्तु कुछ गिने चुने लोग ही जो इस खेल के लिए बिलकुल स्वस्थ है और बिना किसी दिक्कत के खेल सकते है वही यह खेल में आगे बढ़ पाते हैं। क्रिकेट खेल में भारत ने भी कई सारी गाथाएँ लिखी हैं जैसे 2 बार विश्व कप जीतना, अंगिनत मैच जितना जैसी कई जो भारतीय क्रिकेट को महान बनती है। भारत तो क्रिकेट का इतना दीवाना हो चूका है की अब तो भारत में हर साल आईपीएल अर्थात इंडियन प्रीमियम लीग आयोजित होती हैं, जिसमे कई देशों के खिलाडी अपना अद्भुत प्रदर्शन करते हैं और पैसे कमातें है। यह आयोजन हर साल भारत में होता है और लोग इसका मजा खूब आनंद के साथ लेते है और अपनी राज्य के दल को प्रोत्साहित करने स्टेडियम में क्रिकेट का खेल देखने जाते हैं। जैसे – जैसे वक़्त आगे बढ़ रहा है वैसे – वैसे भारत के क्रिकेट खेल सहित अन्य खेल का सिक्का भी पूरे विश्व में जम रहा हैं।