देश का पहला फुल्ली ‘मेड इन इंडिया‘ फ़ोन आ गया है, चीनी पार्ट्स का नहीं किया गया है उपयोग
स्वदेशी स्टार्टअप फेसचैन ने प्रधानमंत्री के ‘लोकल फॉर वोकल’ मिशन को आगे बढ़ाते हुए और चीन के सपनों के ताबूत में कील गाड़ते हुए पूरी तरह से स्वदेसी स्मार्टफ़ोन इनब्लॉक को लॉन्च कर दिया है। इनब्लॉक स्मार्टफ़ोन पूरी तरह से स्वदेशी है। इसकी मोबाइल फ़ोन की सबसे ज़्यादा ख़ास और देश प्रेमी बात यह है की इस स्मार्टफ़ोन में एक भी चाइनीस पार्ट का इस्तेमाल नहीं हुआ है। फेसचैन ने इनब्लॉक के तीन स्मार्टफ़ोन लांच लॉन्च किये हैं। आई जानते है इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में।