Home Loan Emi : एलआईसी का होम लोन पर बड़ा ऐलान इन लोगों के लिए 6 ईएमआई होंगी फ्री

Home Loan Emi : एलआईसी का होम लोन पर बड़ा ऐलान इन लोगों के लिए 6 ईएमआई होंगी फ्री

 

Home Loan Emi : बड़े स्पेस और अफॉर्ड़िबिटिलिटी की बढ़ती मांग के बिच एलआईसी हाऊसिंग फाइनेंस ने 2 करोड़ रूपा तक के होम लोन के लिए अपनी न्यूनतम होम लोन दर 6.66 फीसदी कर दिन है।

बिग स्पेस और अफॉर्ड़िबिटिलिटी की बढ़ती मांग को देखते हुए एलआईसी हाऊसिंग फाइनेंस ने 2 करोड़ रूपा तक के होम लोन के लिए अपने सबसे कम होम लोन की डॉ 6.66 फीसदी कर दी है इस साल की शुरुआत में एलआईसी एच्एफएल ने नए कर्जदारों को 50 लाख रूपा तक के लिए 6.66 फीसदी कर दी है इस साल की शुरुआत में एलआईसी एच्एफएल के अनुसार नया ऑफर 700 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले सभी उधाकर्ताओ के लिए उपलब्ध होगा चाहे उनका पेशा कुछ भी हो सैलरीड या प्रोफेशनल/सेल्फ इम्प्लॉयड।

30 नवम्बर तक रहेगी योजना

एलआईसी एच्एफएल होम लोन की फेस्टिव ऑफर ब्याज दरे 22 सितम्बर से लेकर 30 नवंबर तक लागु होंगी हालाँकि यह विशेष होम लोन ऑफर केवल तभी लागु होगा जब पहला पहला डिसबसमेंट 31 दिसम्बर 2021 को या उससे पहले लिया गया हो विस्तृत प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए एलआईसी एच्एफएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड ने कहा की विशेष दरों के लिए लोन लेने वालो का सिबिल स्कोर 700 और उससे ज्यादा होना चाहिए सिबिल स्कोर में रियायत देने से इस कैटागिरी में ज्यादा से ज्यादा लोग शमिल हो सकेंगे।

होम लोन के लिए लांच किया ऐप

एलआईसी एच्एफएल ने होमवाई ऐप भी पेश किया है जो होम लोन के लिए डिजिटल रूप से आवेदन करने और ऑनलाइन अप्रूवल प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

क्या होगी प्रोसैसिंग फीस

एलआईसी एच्एफएल ने अपने प्रोसेसिंग फीस में अधिकतम 10000 रुपए या लोन अमाउंट का 0. 25 फीसदी जो भी कम हो 2 करोड़ रुपए तक के लोन के लिए छूट दी है होम फाइनेंसर ने कहा की डिफाइंड पेंशन बेनिफिट स्किम के तहत कवर की गए उधारकर्ताओं के लिए गृह वरिष्ठ विशेष योजना सहित सभी होम लोन उत्पादों में 6.66 फीसदी की सबसे कम दर उपलब्ध होगी जिसमे छह ईएमआई की छूट शमिल है।

इन बेंको ने भी कम की ब्याज दरें

इससे पहले हाऊसिंग फाइनेंस कंपनी एच्डीएफसी ने 20 सितंबर 2021 से 6.70 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होने वाले होम लोन की घोषणा की थी यहा ऑफर 31 अक्टूबर 2021 तक मान्य होगा सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख लेंडर SBI भी केवल 6.70 फीसदी पर क्रेडिट स्कोर से जुड़े होम लोन की पेशकश कर रहा है कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने भी हाल ही में अपने होम लोन की ब्याज डरो को 6.65 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है बैंक ऑफ बड़ौदा की होम लोन दरें 6.75 फीसदी से शुरू होती है।