HPSEB Govt JOB Recrutiment 2020

HPSEB Govt  JOB Recrutiment 2020 :-बिजली विभाग में

1892 पदों पर सीधी भर्ती ,10th पास भी करे आवेदन।

 

Himachal Pradesh Electricity Board Junior Helper &Junior T Mate -Recruitment  #2020 :बिजली विभाग में 1892 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये। जल्दी करे Apply Now .

 

हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग में भर्ती :- बिजली विभाग ने 10 th पास उम्मीदवारो के लिये कई पदों पर भर्ती निकली है जूनियर टी -मेट और junior Helper के हजारो पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। जो उम्मीदवार 10 पास कर चुके है। उन लोगो के लिए ये सुनहरा अवसर मिला है। राज्य विद्युत बोर्ड ने हजारो पद पर भर्ती निकली है हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग बोर्ड की भर्ती के लिए ,ना ही कोई परीक्षा ,और ना ही कोई इंटरव्यू होगा। क्योकि

 

10 th के मेरिट लिस्ट के आ

धार पर सीधी भर्ती होगी।

 

Advertisement No -02/2020

 

विज्ञापन जारी होने की तिथि -4 जून 2020

 

पदों का विवरण :-

जूनियर हेल्पर (सब स्टेशन )- 392 पद

जूनियर T -MAT -1500 पद

 HPSE  C Bharti के  कुल पदों की संख्या :-1892 पद

 

 

आयु सीमा :- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष

आयु की गणना 1 अप्रैल 2020 तक की जायेगी।

 

महत्वपूर्ण तिथि :- आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई

ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2020 तक।

 

शैक्षिक योग्यता :- 10 th पास /मैट्रिक पास होना जरूरी।

आवेदन प्रक्रिया :- इस भर्ती के लिए उम्मीदवारो को ऑफलाइन मोड़ से आवेदन करना होगा आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ दिया गया है जिसे आप आगे दिए गये लिंक से प्राप्त का सकते है और उस फॉर्म को भरने के बाद नोटिफिकेशन में दिये गये Address पर  20 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक भेज सकते है

आवेदन शुल्क ;- समान्य श्रेणी -100 रु

SC /ST /और महिला उम्मीदवारो को -50 रु

 

इन भर्तियों के लिये  नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म के लिये नीचे दिये गये पीडीफ पर   क्लिक करे

 

HP Electricity  Board आधिकारिक वेबसाइड के लिये यहाँ क्लिक करे

 

Notification click here

_portal_appointment_Advertisement No. 022020

Website click here

https://www.hpseb.in