Instagram ID कैसे बनायें?

Instagram ID कैसे बनायें?

Android Phone में instagram कैसे चलायें? Mobile से Instagram ID कैसे बनाते हैं? यह सवाल आपके मन में हैं? तो आप सही जगह पर आये हो. पुरे विश्व में अलग-अलग Social Media आते रहते हैं. जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter, TikTok होते हैं. इनके अलावा Pinterest, Wechat, Skype, Snapchat जैसे और भी बहुत होते हैं. इंस्टाग्राम image और video शेयर करने में सबसे ज्यादा populer App हैं. चलिए इस पर Id बनाना सिख लेते हैं-
Instagram Account क्या हैं?

इंस्टाग्राम भी Facebook की तरह ही Social Media App है. जो अन्य Apps की तरह ही काम आता है. इंस्टाग्राम को अब फेसबुक कंपनी ने खरीद लिया है. इसलिए इस पर अकाउंट बनाने के लिए Facebook से कनेक्ट करके या Mobile number और Email id से भी Account बनाया जा सकता है.
अगर आपको Apps Install करना नहीं आता तो यह पोस्ट पढ़े
स्टेप-1

App Install करने के बाद सबसे पहले Instagram App को Open करें.

स्टेप-2

इंस्टाग्राम को Open करने के बाद आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे.

अगर आप Facebook से Connect करके Instagram को चलाना चाहते हैं. तो आप फेसबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. अगर Facebook नहीं है तो Email id या Phone Number नीचे ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं. यहां नीचे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट किया है. जैसे नीचे इमेज भी देख सकते है.

आप लोगो तो अब इंस्टाग्राम ईद बनाना आ गया हो भाई लोगो ऐसी जानकारी और लाते रहे गए भाई लोगो
धनवाद।