Karwa Chauth 2021 : कल है करवा चौथ का व्रत। ऐसे करें पूजा की तैयारी जाने पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि और आरती

Karwa Chauth 2021 : कल है करवा चौथ का व्रत। ऐसे करें पूजा की तैयारी जाने पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि और आरती

करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) के लिए पूजा की थाली सजा लो  और पूजा में काम आने  वाली सारी चीजें थाली में सजाकर रखे। और  शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) में ही  पूजा करें, ताकि चौथ के  व्रत का पूरा फल मिले।

 

*

1993 करवा चौथ व्रत | करवा चौथ पूजा का दिन और समय माउंटेन वियू , California, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का व्रत कल (24 Oct  2021,)  Sunday को रखा जाएगा. इसके लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. पूजा की तैयारी करते हैं. करवा चौथ  के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती और  अपने  पति की दीर्ध( लंबी) आयु के लिए व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा को अर्ध्‍य देकर व्रत खोलती हैं. अगर आप भी करवा चौथ का  व्रत रखती  हैं तो आज ही पूजन  की सारी सामग्री तैयार  कर  लें. और पूजन  की थाली (Puja Ki Thali) भी सजा कर रख लो।

करवा चौथ के व्रत की पूजन सामग्री :-

पूजा में चीनी  karwa मिट्टी का यह कलश, बहुत जरूरी होता है, और पूजा के लिए सिंदूर, रोली, सूखे मेवे, पकवान तैयार कर लें. वहीं पूजा की थाली सजा लें. पति का चेहरा देखने के लिए छलनी सजा लें पूजा की थाली में मिट्टी के दीपक , फूल,  चावल (अक्षत,) श्रृंगार का सामान रख लें. साथ ही पूरियां, हलवा ,. गौरी-गणेश की मूर्ति ले आएं।

करवा चौथ  के व्रत का शुभ मुहूर्त :-

24 Oct 2021 , रविवार को सुबह 03.01 बजे से चतुर्थी तिथि शुरू होगी

25 Oct  2021  सुबह 05.बजकर 43 मिनिट तक रहेगी.

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त:- 24 oct 2021  को शाम 5.43 से 6.59 तक रहेगा.

चाँद निकलने का समय :- रात  08 बजकर  7 मिनिट तक निकल  सकता है.

 

करवा चौथ के व्रत की विधि:-

करवा चौथ व्रत  के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर नहाकर सरगी खाएं.और  व्रत का संकल्‍प करे . इसके बाद शुभ मुहूर्त में सुबह  भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि से पूजा करें करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2021) की कहानी  सुने या रात में चंद्रमा उदय होते ही अर्ध्‍य दें. पति को तिलक लगाकर उनका चेहरा छलनी से देखें पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें।

Punjab State Lottery live result 23-10-2021

Singapore Lottery result live 23-10-2021