Mohini Ekadashi 2022

Mohini Ekadashi 2022

Mohini Ekadashi 2022 Vrat Importance Puja Vidhi-हर महीने शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में दो एकादशी तिथि पड़ती है वैशाख माह शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस बार गुरुवार, 12 मई 2022 को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा गुरुवार का दिन पड़ने से इस बार मोहिनी एकादशी के पूजा व व्रत से विशेष फल की प्राप्ति होगी। क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु का प्रिय दिन होता है जानते हैं मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व और इसकी पूजा विधि के बारे में।

मोहिनी एकादशी पूजा विधि

मोहिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें पूजा के मंदिर में दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें भगवान श्री हरि विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा को गंगाजल से अभिषेक करें और फिर भगवान को पीले रंग का वस्त्र पहनाएं या अर्पित करें विष्णु भगवान का तिलक करें पूजा में फल, फूल और प्रसाद चढ़ाएं इस बात का ध्यान रखें कि प्रसाद में सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं। साथ ही भगवान को तुलसी का पत्ता भी जरूर चढ़ाएं तुलसी पत्ता के बिना भगवान विष्णु की कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है इसके बाद दीपक और धूप जलाएं मोहिनी एकादशी की व्रत कथा पढ़ें और आरती करें आखिर में हाथ जोड़कर भगवान से क्षमायाचना जरूर करें।

78+ Lord Vishnu Bhagwan Photo {Vishnu Ji} Hindu God Vishnu Bhagwan Image

मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व

हर माह पड़ने वाली सभी एकादशी का अलग और विशेष महत्व होता है उसी तरह मोहिनी एकादशी का भी हिन्दू मान्यता के अनुसार विशेष महत्व होता है पद्म पुराण के अनुसार, जब युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से वैशाख माह शुक्ल पक्ष की एकादशी के महत्व के बारे में पूछा तो श्रीकृष्ण ने भगवान राम का स्मरण करते हुए युधिष्ठिर से कहा, ऐसा ही सवाल भगवान राम ने त्रेतायुग में महर्षि वशिष्ठ से किया था जिसका जवाब देते हुए महर्षि वशिष्ठ ने बताया कि, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी मोहिनी एकदाशी होती है इस एकादशी को करने के पापों का नाश होता है और व्यक्ति संसार के मोह माया से मुक्त हो जाता है।

 

मोहिनी एकदशी व्रत कथा

मोहनी एकादशी व्रत का महत्व महर्षि वशिस्ट ने प्रभु श्रीराम को बताया था कथा के अनुसार बहुत समय पहले सरस्वती नदी के किनारे भद्रवती नाम की एक नगरी में द्युतिमान नाम का एक राजा राज्य करता था उस नगर में धनपाल नमक एक वैश्य रहता था जो काफी आमिर था और धर्मिक होने के साथ नारयण का भक्त भी था लोगो के हिट में वो तमाम कल्याणकारी काम करवाता था धनपाल का बड़ा पुत्र बुरी सांगत में आ गया और वेश्याओं के चक्कर में पद गया उसकी आदतों को देखकर धनपाल ने उसे घर से निकल दिया इसके बाद धनपाल का पुत्र चोरी आदि करने लगाए अक बार चोरी करते हुए उसे सिपाहियों ने पकड़ लिया और कारगर में डाल दिया कुछ समय बात उसकी ये दुर्दशा हो गई की उसे नगर छोड़ने पर विवश होना पड़ा इसके बाद वो जंगल में पशु पक्षियों को मरकर पेट भरने लगा एक दिन जंगल में भटकते हुआ वो कोटिनय ऋषि के आश्रम पहुंच ऋषि उस समय गंगा स्नान करके आ रहे थे उनके भीगे वस्त्रो की छीटे जब धनपाल के पुत्र पर पड़ी तो उसे सद्बुद्धि आयी और अपने पाप का अहसास हुआ तब उसने ऋषि के सामने अपने पापो को स्वीकारते हुआ खा की वे उसका मागदर्शन करे और इस पापो से मुक्त पाने का रास्ता बताए तब ऋषि कोटिनय ने उसे मोहिनी एकदशी व्रत का महात्म्य समझते हुआ ये व्रत विधि विधान से रहने का सुझव दिया इस व्रत के प्रभव से धीरे धीरे वैश्य पुत्र के सभी पाप मिट गए और मृत्यु के पश्चात वो गरुड़ पर सवार होकर वेंकुट को पंहुचा।

 

 

Today Gold Price in India 19-4-2022

Kerala lottery result today 19-4-2022