Mothers Day 2022 जानिए कैसे हुई डे की शुरुआत

Mothers Day 2022 जानिए कैसे हुई डे की शुरुआत

 

Mothers Day 2022 हर साल मदर्स दे मनाया जाता है इस साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा ये दिन माँ को समर्पित है इस दिन की शुरुआत कैसे हुई और ये क्यों मनाया जाता है आइए जाने

मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है ये दिन माँ की ममता और प्यार को समर्पित है इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जाएगा माँ अपने बच्चों में अलग-अलग मदर्स डे तरह की भूमिकाए निभाती है आप जानते है की वो माँ ही है जो हमें सच्चा प्रेम करती है हमारे सफलता के लिए दुआए मांगती है माँ के आशीर्वाद के साथ होने से हम जीवन की समस्यो और दिक़क्तों का डटकर मुकाबला कर सकते है स्थिति चाहे जो भी हो माँ जानती है की उसे हमे कैसे संभालना है हमे ऐसा क्या कहना की हमरा आत्मविश्वास बढ़े लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की इस स्पेशल डे की शुरुआत कब हुई और ये दिन क्यों मनाया जाता है आइए जाने।

कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत

मदर्स डे जैसे स्पेशल डे की शुरुआत एना जविरास नाम की एक अमेरिकन महिला ने की थी इनका अपनी माँ से बहुत लगाव था उनकी माँ उनके लिए प्रेणा थी माँ की मृत्यु के बाद एना ने शादी न करने का फैसला लिया उन्होंने अपने जीवन को माँ के नाम करने का संकल्प लिया कड़ी मेहनत की और माँ को सम्मान देने के लिए एना ने मदर्स डे की शुरुआत की ये दिन को यूरोप में मदरिंग संडे कहा जाता है।

 

मदर्स दे रविवार के दिन क्यों मनाया जाता है

एना जवारिस ने भले ही इस दिन की नींव राखी हो लेकिन मदर्स डे की औपचरिक रूप से शुरुआत 9 मई 1914 से हुई थी अमेरिका के तत्कालीन राषपति वुड्रो विलशन थे जिन्होंने मदर्स डे मनाने के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृति दी थी अमेरिकी संसद में कानून पास कर इस दिन को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाने का एलन किया गया था ये दिन अमेरिका यूरोप और भारत सहित कई देशों में मानाया जाता है।

भारत में मदर्स डे का इतिहास

भारत में मदर्स डे की शुरुआत बहुत पहले से या फिर कहें की प्राचीन समय से नहीं हुई है लेकिन कुछ दर्शको पहले से इस दिन को बड़े खास तरीके से मनाया जाता है इस दिन लोग अपनी माँ के साथ अलग-अलग तरीको से समय बिताते है बहुत लोग इस दिन कई तरह के गिफ्ट भी माँ को देते है घूमने जाते है डिनर पर जाते है बहुत लोग इस दिन घर पर पार्टी भी आयोजित करते है इस दिन की माँ को बधाई देते है।

 

Kerala lottery result today 19-4-2022