त्योहारों के इस भीड़ वाले सीजन में रेलवे ने की बिहार से 17 नै ट्रैन चलने की तैयारी

 

त्योहारों के इस भीड़ वाले सीजन में रेलवे ने की बिहार से 17 नै

ट्रैन चलने की तैयारी

यह महीना त्योहारों से भरा हुआ है और साथ ही साथ रेलवे के लिए भी भीड़ से भरा हुआ। जिस कारण इंडियन रेलवे ने बिहार से 17 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रैन नाम दिया हैं। यह तट्रेनें 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलाई जाएगी। जिसमे पूर्व मध्य रेलवे से 13 और दूसरे डिवीज़न से चलने वाली 14 ट्रेनों को शामिल किया गया है। इनमे उन्ही ट्रेनों को शामिल किया गया है जिसमे अधिक भीड़ होती हैं। और प्रस्ताव पारित होते ही इन ट्रेनों का परिचालन शुरू भी हो जाएगा।

स्थानीय जंक्शन को पूजा स्पेशल ट्रैन चलाने की तैयारी करने आदेश दिया है। कहा गया है कि जल्दी से जल्दी रैंक उपलब्ध करा दी जाए। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारीयों ने कहा की ट्रेनों में बुकिंग भी जल्द शुरू होगी।

 

मुजफ्फरपुर से होकर निम्न ट्रेनें चलेंगी:-

गाडी संख्या गाडी का नाम
15211/ 12 दरभंगा – अमृतसर – दरभंगा एक्सप्रेस
15269/ 70 मुजफ्फरपुर – अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
15559/ 60 दरभंगा – अहमदाबाद – दरभंगा अंत्योदय
15267/ 68 रक्सौल – लोकमान्यता – तिलक अंत्योदय
11034/ 33 दरभंगा – पुणे – ज्ञान गंगा एक्सप्रेस
19269/ 70 मुजफ्फरपुर – पोरबंदर एक्सप्रेस
11061/ 62 दरभंगा – लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस