Nimbu kaKhta-Mitha
Achar
नींबू का अचार
आंवले की ही नींबू भी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत गुणकारी है। इसलिए घरों में इसके अचार का प्रयोग करके काफी लाभ उठाया जा सकता है।
नींबू का आचार बनाने की सामग्री :
नींबू 4 किलो
राई पिसी-हुई 100 ग्राम
नमक 800 ग्राम
मेथी पिसी हुई 100 ग्राम
हल्दी पिसी हुई 300 ग्राम
काली मिर्च साबुत 100 ग्राम
हींग 100 ग्राम
लाल मिर्च पिसी हुई 200 ग्राम
सरसों का तेल 200 ग्राम
नींबू का आचार बनाने की विधि :
पहले सारे नीबुओं को पानी में धोकर साफ़ कर लें फिर इनकी गोलाई की ओऱ से काट कर दो-दो टुकड़े कर लें और इनके अंदर के बीज निकाल दें।
इसके पश्चात् नमक, पीसी हुई हल्दी तथा हींग का मिश्रण बना कर कटे हुए नीबुओं को इसमें मिला दें और फिर इन्हें धुप में चार-पांच दिन तक रखें ताकि नींबू अच्छी तरह गल जाएं।
जब नींबू गल जाएं तो इसमें पिसी हुई राई, मेथी दाना तथा लाल मिर्च के साथ-साथ काली मिर्च भी डाल दें। इसके पश्चात इन्हे फिर पांच दिन तक धुप में सुखाए, जब यह सब कुछ अच्छी तरह घुल मिल जाए तो इसमें सरसो का तेल डाल दें।
बस चार पांच दिन तक इसे ढके रखें। नींबू का अचार तैयार है। खुद खाए परिवार को खिलाएं। कारोबार में लगाएं। यह सब तो आपको हाथ में है। मगर एक बात न भूलें की नींबू आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही उपयोगी है। यह एक अचार ही नहीं बल्कि उपचार भी है। इसलिए नींबू का अचार खूब खाएं।
जो लोग इसे कारोबार में लेना चाहते हैं, तो उसके लिए भी बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।
जो लोग अधिक खट्टा नहीं खा सकते उनके लिए यह जरुरी है की इस अचार में तीन चार चम्मच चीनी डाल सकते है, इससे खट्टापन समाप्त होकर मीठा स्वाद आने लगेगा।