pizza lovers को बेहद पसंद  आएगी पिज़्ज़ा सैंडविच की ये ब्रेकफास्ट रेसपी नोट करे क्या है बनाने का तरीका pizza sandwich recipe

pizza lovers को बेहद पसंद  आएगी पिज़्ज़ा सैंडविच की ये ब्रेकफास्ट रेसपी नोट करे क्या है बनाने का तरीका

pizza sandwich recipe

बच्चे हो या बड़े पिज़्ज़ा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है अगर पिज़्ज़ा जैसा स्वाद आपको रोजाना अपने नाश्ते में परोसे जाने वाले सेंडविच में भी मिलने लगे  तो यकीनन बच्चो की खुशी दोगुना हो जाएगी और वो नाश्ता खत्म करने के लिए भहने भी नही बनाएगे तो आईए जान लेते है कैसे बनाया जाता है टेस्टी पिज़्ज़ा सेंडविच।

पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने के लिए साम्रगी

ब्रेड के 2 स्लाएस

4 टीस्पून पिज़्ज़ा सॉस

3 स्लाइस प्याज

3 स्लाइस टमाटर

3 ओलिव्स

3 जलपिनो गोलाई में कटे हुए

1/4 टीस्पून रेड चिली फलेक्स

1/4 टीस्पून मिक्स हर्ब

1/4 कप कद्दूकस किया हुए चीज

1 टीस्पून बटर

पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने की विधि

पिज़्ज़ा सैंडविच बनने के लिए सबसे पहले ब्रैड की 2 स्लाइस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाए अब एक ब्रैड के ऊपर टमाटर ओलियस जलपिनो और प्याज के स्लाइस रखकर रेड चिली फ्लेक्स मिक्स हर्ब और चीज बुरक दे दूसरी स्लाइस से सैंडविच को कवर करे और हल्का-सा दबाए अब एक ब्रश की मदद से सैंडविच को सुनहरा और क्र्स्पि होने तक सेक ले अब तेयर  सैंडविच को तिकोने अकार मे काटकर सर्व करे /