How to Check Farmer’s Name in Kisan Samman Nidhi Yojana / Pm Kisan Samman Nidhi Yojana List हुआ जारी
किसान सम्मान निधि योजना
अंतिम बजट 2019 में सरकार ने Yojana का घोषणा करते हुए किसानों की आय को दुगनी करने के लिए
Kisan Samman Nidhi Yojana को लॉन्च किया, इस yojana के अनुसार सरकार प्रतिवर्ष किसानों को ₹6000 सालाना मुहैया कराएगी ।Kisan Samman Nidhi Yojana( किसान सम्मान निधि योजना )के लिए Online रजिस्ट्रेशन ,offline रजिस्ट्रेशन का सहारा लिया गया है । इसके अनुसार बहुत सारे किसानो का Registration हो चुका है और उनका list भी बनाया जा चुका है ।
Also Read
International yoga Day 2021 On 21st June
Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) List में अपना नाम मोबाइल से कैसे देखें ।
Pm-Kisan Nidhi List नाम से एक Application Playstore पर मौजूद है जिसे Download कर आप अपना Name देख सकते हैं साथ ही आप PM किसान सम्मान निधि योजना की अधिक जानकारी भी इस Application के बदौलत जान सकते हैं । इस App में PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की पूरी LIST दी गई है जो कि All India ( पूरे भारत) की है ।
केंद्र sarkar ने कहा राज्य sarkar को list बनाने के लिए ।
पिछले कुछ दिनों पहलेkisan samman nidhi yojana किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची बनाने का आदेश केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया , राज्य सरकार ने इसके ऊपर कार्य भी किया और लगभग लिस्ट को अंतिम रूप देने के चरण में हैं । इस लिस्ट में अगर आपका नाम है तो आपको भी मिलेगा ₹6000 सालाना ।
प्रश्न 1. किसान सम्मान निधि yojana Helpline Number क्या है?
किसान सम्मान निधि योजना( kisan samman nidhi yojana )से संबंधित किसी भी Complaint के लिए आप PM-KISAN हेल्प डेस्क पर Email (ईमेल) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आप वहां से संपर्क नहीं करते हैं, तो PM-किसान हेल्प डेस्क सेल फोन नंबर 011-23381092 (डायरेक्ट टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल करें।
प्रश्न 2. PM किसान सम्मान निधि Application पत्र में Bank नंबर सही कैसे प्राप्त करें?
यदि आपने kisan samman nidhi yojana( प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) के लिए Applicationकरते समय गलत खाता संख्या दर्ज की है, तो अब आप CSC (सीएससी) केंद्र से अपना Bank नंबर सही करवा सकते हैं।
प्रश्न 3. मैं PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए How to Apply( कैसे आवेदन) कर सकता हूं?
यदि आप केंद्र सरकार द्वारा वितरित PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए Online आवेदन करना चाहते हैं तो आपOnline आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन Apply कर सकते हैं।
प्रश्न PM kisan samman nidhi yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
- खसरा खतौनी/किसान क्रेडिट कार्ड की प्रति
2.बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
Berojgari Bhatta Apply UP Rojgaar Sangam