रीट /Reet 2021: महत्वपूर्ण टिप्स और दिनचर्या
रीट यानी राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर इस वर्ष 25 अप्रैल 2021, रविवार के दिन हो रही है। राजस्थान में यह परीक्षा ही राज्यों के नए शिक्षकों का चयन करती है, जिसकी वजह से रीट परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो चलिए जानते है रीट को क्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण टिप्स और दिनचर्या।
-
रीट के लिए महत्वपूर्ण टिप्स और दिनचर्या:-
- पढाई को नियमित रखने के लिए कोचिंग जरूर लें। आप किसी भी करीबी कोचिंग सेंटर, रीट के लिए ख़ास पढ़ाने वाला, से शिक्षा लें सकते है।
- कोचिंग के अलावा घर पर भी खूब पढ़े और सेल्फ स्टडी को जरूर अपनाए।
- बाधाओं से पीछा छुड़ाएं और किसी भी मस्ती से कई गुना ज़्यादा महत्व पढाई को दें।
- दिमाग और मन दोनी को शांत रखे और किसी भी बात का प्रेशर न लें।
- प्रायाणाम, योग और एक्सरसाइज के लिए ज़रूर समय निकालें क्यूंकि दिमाग के साथ ही साथ शरीर भी महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें; स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी टिप्स
- कम से कम 6 घंटे की नींद रोज़ाना लें, हो सके तो 8 घंटे तक की नींद लें।
- कई लोग रात भर जाग कर पढाई करते है, ऐसे में पढाई तो हो जाएगी पर नींद ढंग से पूरी न होने की वजह से अगले दिन की पढाई में समस्या हो।
- खाने – पीने का अवश्य ध्यान रखे। अच्छा और ताज़ा खाना खाएं।
- समय – समय पर स्वयं की रीट की परीक्षा लें और अपने किसी अन्य सहपाठी से चेक कराए।
- ख़ास मौके पर मस्ती भी करें, जिससे आपको थोड़ा मज़ा आए और दिमाग को थोड़ा आराम भी मिले।
- कम से कम 5 – 6 घंटे तो रीट परीक्षा के लिए पढ़ें।
- साल्व्ड परीक्षा पत्र का अध्यन जरूर करें और अनसाल्व्ड परीक्षा पत्र को सॉल्व भी करते रहे।
- प्रतिदिन सोने से पहले अगले दिन का टाइम टेबल बना लें। या फिर आप अपने निर्धारित समय पर टाइम टेबल को भी बना सकते है, पर इनका पालन अवश्य करें।
- दिमाग शांत रखने के लिए दिन में 1 अच्छी कहानी भी पढ़े।
- किसी भी विषय या बिंदु को रटे न पूरी तरह से समझे, जिससे आप उसे बाद में बस देख कर याद कर सकते है और परीक्षा से पहले आपका समय बर्बाद न हो।
- रीट की सही सूचना पर ही भरोसा करें, अफवाहों पर ध्यान न दें।
- बुरे विचारों को मन से निकालें और नकारात्मक न सोंचे। हमेशा सकारात्मक विचार ही रखे।