केवी में दाखिलों के लिए सांसदों के आलावा सभी के कोटे खत्म

केवी में दाखिलों के लिए सांसदों के आलावा सभी के कोटे खत्म

 

केंद्रीय विधालयो में अब बच्चों के दाखिले के लिए सभी तरह के कोटे खत्म कर दिए गए है सिर्फ सांसदों ही अपने लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय विधालयो में एक शिक्षा-सत्र में अधिकतम 10 बच्चो को प्रवेश दिला सकेंगे सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने यह फैसला किया है राज्यसभा  सांसदों को भी यह छूट होगी पहले सांसदों के इस कोटे से छह बच्चो का दाखिला ही होता था साल 2016-17 में इसे बढ़ाकर 10 किया गया था केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का भरी-भरकम कोटा भी चीन गया है पहले शिक्षा मंत्री ही एक सत्र में 450 बच्चो को प्रवेश दिला सकते थे बता दे की 2010 में यूपीए सरकार के समय मंत्री-सांसदों का कोटा खत्म किया गया दो माह में फैसला वापस लेना पड़ा तब सिर्फ सांसदों का कोटा बहाल किया गया 2014 में एनडीए सरकार ने मंत्रियो का कोटा बहाल किया।