Aloe vera benefits : अलोएवेरा के फायदे !

Aloe vera benefits : अलोएवेरा के फायदे !

 एलोवेरा को रात भर चेहरे पर लगाने से क्या होता है

कौन सुंदर दिखना नहीं चाहता है लेकिन कई बार आपके चांद से चेहरे पर कील-मुंहासे, झुर्रियां दाग का काम करते हैं। आजकल के प्रदूषित वातावरण और अव्यवस्थित जीवनशैली की वजह से आप अपने चेहरे की चमक को कहीं न कहीं खोते चले जा रहे हैं। ऐसे में आप कई तरह के beauty products का इस्तेमाल करते हैं ताकि आपके चेहरे की चमक वापस आ सके लेकिन कई बार आपकी skin को ये products  क्षति पहुंचा जाते हैं। इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले लोग प्राकृतिक घरेलू उपायों को अपनाना पसंद करते हैं।

यदि आप भी बिना पैसे खर्च किए सस्ते में अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहती हैं तो आपके लिए अलोएवेरा जेल से बेहतर विकल्प कुछ और हो नहीं सकता है। एलोवेरा जेल में बहुत से हर्बल और औषधीय गुण होते हैं, जिस वजह से यह आपकी स्किन और बालों से संबंधित कई परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित होता है। वैसे तो हम एलोवेरा जेल का उपयोग एक कॉस्मेटिक की तरह करते हैं, क्या आप जानते हैं कि इसे ठीक तरह से तैयार करने पर इसे जूस की तरह पीया भी जा सकता है।

एलोवेरा जेल में 75 तरह के चीजे पाई जाती है, जिसमे मुख्य रूप से :- विटामिन और मिनरल्स , सैलिसिलिक एसिड , अदि जैसे तत्व पाए जाते है।  फिफाहल आप ये जानने के लिए  बहुत बेताब होंगे की एलोवरा जेल का उपयोग किस प्रकार से करते है।  तो आइये जानते है।

चेहरे के लिए एलोवेरा जेल

  1. एक एलोवेरा जेल ले और उसमे जैतून या नारियल का तेल मिलाए।
  2. तेल की आधी मात्र में मोम मिलाए।
  3. डबल बॉयलर में इस मिश्रण को गर्म करले।
  4. इसे ठडा करे और एक जार में डाल क्र इसका प्रयोग करे।

 

ककड़ी के साथ इस जेल को   अपने चेहरा और आखो के आस पास लगाए

  1. विच हेज़ेल, और जिलेटिन को इसमें मिलाएं। धीरे-धीरे इसे मिलाते हुए हल्की आंच पर गर्म करें। मिश्रण को गाढ़ा होने तक गर्म करें।
  2. एलोवेरा जेल और खीरे को एक साथ ब्लांड करें।
  3. रस निकलने के लिए एक जालीदार कपड़े का प्रयोग करे।
  4. मिश्रण को ठड़ा कर के और इसमें ककड़ी और जेल का निकला हुआ रास मिलाए।
  5. एक बोतल में इसे भर कर नियमित रूप से प्रयोग करे।

विटामिन के साथ चेहरे  के लिए हाइडेटिग एलोवेरा जेल

  1. विटामिन ई तेल के साथ एलोवेरा जेल बनाए
  2. साईटीर्क एसिड और ऐसीशियल आयल भी इसमें मिलाए
  3. रोजाना इस्तेमाल करे जार में दाल कर।