Bihar Teacher Recruitment 2020 on 94,000 posts last date 14/07/2020

Bihar Teacher Recruitment 2020 on 94,000 posts last

date 14/07/2020

Bihar Teacher Recruitment 2020 :-बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक अध्यापको की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गए।

 

बिहार में 94000 प्राथमिकअध्यापक भर्ती :-बिहार सरकार ने 94000 प्राथमिक अध्यापको की आवेदन प्रक्रिया 15  जून 2020 से शुरू होगी। और टीईटी एवं 18 Month के डीएलएड डिग्री  वाले  कर सकते है आवेदन। जल्दी करे APPLY .

 

Bihar Primary Teacher bharti :- बिहार में शिक्षको की नियुक्ति  के  लिये 15 जून 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है इच्छुक उम्मीदवार  14 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते है।

 

बिहार प्राथमिक शिक्षकभर्ती 2020 :-बिहार शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षको की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का   नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी कर  दिया।  बिहार में शिक्षको की नियुक्ति  के  लिये 15 जून 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है इच्छुक उम्मीदवार  14 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते है।प्राइमरी अध्यापको की नियुक्ति प्रकिया की शुरुआत करने के लिये शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दिखा दी है इस भर्ती की प्राम्भिक तिथि 15 जून 2020 से शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2020 तक रखी गई है। जो उम्मीदवारो ने 18 महीने का डीएलएड  प्रोग्राम ,TET ,परीक्षा या केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा पास कर चुके है वो   इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2020 से 14 जुलाई 2020 तक  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट 23  जुलाई को जारी की जायेगी। और 31 AUG तक भर्ती डोकुमेंट वेरिफिकेशन के साथ पूरी की जायेगी।

  Bihar Teacher Recruitment 2020  के कुल पदों की संख्या -94000 पद

पद का नाम – शिक्षक

पदों का विवरण :-

आयु सीमा :-

महत्वपूर्ण तिथि :-ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -15 जून 2020 से

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -14 जुलाई 2020 पद

मेरिट लिस्ट  तिथि – 18 जुलाई 2020 .

नियोजन समिति द्वारा मेरिट लिस्ट का अनुमोदन – 21 जुलाई 2020 तक

मेरिट लिस्ट का प्रकाशन -23 जुलाई।

मेरिट लिस्ट पर आपत्ति -24 जुलाई से लेकर  7 AUG 2020 तक

मेरिट लिस्ट का अंतिम प्रकाशन -12 AUG 2020 तक

जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखड की मेरिट लिस्ट का अनुमोदन – 13 से 22 अगस्त के बीच।

नियोजन इकाइयो द्वारा मेरिट लिस्ट सार्वजनीकरण -25 AUG तक

आवेदन के साथ सल्गन सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान -28 AUG तक

चयनित उम्मीदवारो के प्रमाण पत्रों की जाँच कर नियोजन पत्र भेजने की प्रकिया -31 Aug तक

आवेदन प्रक्रिया :-बिहार शिक्षक भर्ती के लिये D.EI.ED और TET परीक्षा और केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उमीदवार ही 15 जून 2020 से 14 जुलाई 2020 तक   ,ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

 

शैक्षिक योग्यता :- D.EI.ED प्रोग्राम ,टीई टी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा पास

 

अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करे

http://education.bih.nic.in/Education/LetterPdf/08Jun202017005330.pdf

आधिकारिक वेबसाइड के लिये यहाँ क्लिक करे

http://education.bih.nic.in/Education/Default.aspx

ऑनलाइन आवेदन की लिए यहां क्लिक करे