Essay on Corona virus कोरोना वायरस  2021 पर निबंध

 Essay on Corona virus कोरोना वायरस  2021 पर निबंध

 

कोरोना वायरस कोविड – 19 ने पुरे विश्व में तेहेलका मचा रखा है यह एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है और इस विषय पर हम उसको तीन पाठ में विभाजित कर लेते है जैसे

 

1- प्रस्तावना

2- फैलने का कारण

3. कोरोना वायरस के लक्षण

4 कोरोना वायरस से बचाव

5- उपसंहार

सावधानी अपनाएंगे

कोरोना दूर भगाएंगे

 

प्रस्तावना – कोरोना एक वायरस से फैलने वाला रोग है। यह वायरस अति सूक्ष्म होता है।  इसका आकर मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा होता है। इस वायरस का संक्रमण दिसम्बर 2019 में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था। आज यह एक वैश्विक महामारी का रूप लें चूका है वैश्विक महामारी अर्थित एक ही समय में पूरी दुनिया में फैलने वाली जान लेवा बीमारी। इस तरह का वायरस पहले कभी नहीं देखा गया है इसने लोगों के जीवन को खतरे में डाल दिया है। Jan 2020 को चीन ने वर्ड हेल्थ आग्रेनाइजेशन (W.H.O) को इस वायरस के बारे में जानकारी दी तथा 11 मार्च 2020 को W.H.O ने इसे एक वैश्विक महामारी के रूप में घोषित किया।

 

फैलने का कारण – यह एक संक्रमित रोग है , तथा रोगी मनुष्य के संपर्क में आने से फैलता है। अगर आप संक्रमित व्यक्ति को छीकते या खासते है या किसी चीज को छू लेते है और दूसरे व्यक्ति भी उसी चीज को छू लेते है तो उसे भी कोरोना रोग हो जाता है। यह बिना कोई लक्षण दिखाए भी 14 दिनों तक एक्टिव हो सकता है। एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सावधानी न करने पर काफी सारे लोगो को कोरोना हो सकता है। उतारकर बाते करेंगे।

मास्क उतारकर बाते करेंगे।

तो बाकी बाते अस्पताल में करेंगे।।चपेट में

कोरोना वायरस के लक्षण – इस वायरस ने पुरे विश्व को तबाह कर रखा है। इस बीमारी में व्यक्ति को सबसे पहले बुखार आता है , खाँसी होती है , गले में दर्द होने लगता है उचित देखभाल न होने पर व्यक्ति की जान भी चली जाती है यह वायरस बूढ़े व्यक्तियों को तथा पहले से ग्रसित बीमारी जैसे अस्थमा मधुमेह व ह्रदय की बीमारी वाली व्यक्तियों को बहुत जल्द ही अपनी ससमय चपेट में लेता है। बुखार जुखाम खांसी गले में खरास , सांस लेने में परेशानी , खाने में स्वाद का पता न चलना इसके प्रमुख लक्षण है ,

 

कोरोना वायरस से बचाव – सावधानी अपनाना ही कोरोना वायरस से बचाव है।  इसके लिए हमें समय – समय पर हाथ साबुन से धोने चाहिए।  बहार जाते समय मुँह पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए। काढ़ा पीना चाहिए। बीमारि का थोड़ा सा भी संदेह होने पर तुरन्त डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए व टेस्ट कराना चाहिए शरीर की की रोग प्रतिरोधक श्रमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थो व पेप पदार्थो का सेवन करना चाहिए।

 

सावधानी हटी , बीमारी लगी।।

 

उपसंहार – COVID – 19 ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अहता नहीं है। इस वायरस के कारण विद्यार्थियों को घर में रह के ही पढ़ाई करनी पड़ रही है  जब तक COVID – 19 की काई वैक्सीन नहीं आ जाती है। हमें सावधानी बरतनी ही होगी। दो गज व मास्क का प्रयोग करना ही होगा अपनी रोग प्रतिरोधक श्रमता बढ़ानी ही होगी।  इस संकट के समय में हमारे हमें हमरे डॉक्टर्स , नर्स , पुलिस वालो का सम्मान करना चाहिए जो हमारे लिए हर समय खड़े है।

 

ऐसा समय जरूर आयेगा।

कोरोना हम से हार जाएगा।।

https://sunstarup.com/coconut-water-benefits-benefits-of-drinking-coconut-water/