Raksha bandhan 2021: इस रक्षा बंधन बन रहा यह योग जाने कितने समय तक बांध सकेंगे राखी

Raksha bandhan 2021: इस रक्षा बंधन बन रहा यह योग जाने कितने समय तक बांध सकेंगे राखी

 

इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षा बंधन पर इस बार दिन भर बहने अपने भाइयो के राखी बांध सकेंगी इस बार शाम 5. मिंट तक राखी का सुबह मुहूर्त है इस बार राखी की तिथि एक दिन पहले 21 अगस्त को लगा जाएगी और 22 अग्सथ को शाम 5 बजे तक रहेगी इसलिए उदयतिथि रहने के कारन 22 अगस्त को यह त्यौहार मनाया जाएगा इस बार रक्षा बंधन पर घनिष्ट और शोभन योग बन रहे है इन दोनों योग बनने के कारन इस त्यौहार का शुभफल बढ़ जाएगा।

 

रक्षा बंधन 2021

 

हिन्दू पंचाँग के अनुसार सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त की शाम 3 बजकर 45 मिंट से शुरू होगी जो की 22  अगस्त की शाम 5 बजकर 58 मिनट तक रहेगी रक्षा बंधन उदय तिथि में 22 अगस्त को मनाया जाएगा।

 

पौरणिक महत्व की बात करे तो भगवान कृष्ण को महारानी द्रोपदी दवरा शिशुपाल के वध के बाद कटे हुए अंगुलिया पर साड़ी का पट्टी बांधा गया है जिसे रक्षा सूत्र मानते हुए भगवान कृष्ण ने भविष्य में रक्षा का वचन दिया था फलस्वरूप चीर हरण के दौरान उन्होंने द्रोपदी की लाज की रक्षा की थी वही महारानी दुर्गावती ने हुमायु को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा करे का वचन लिया था समय आने पर हुमायु ने एक भाई का धर्म निर्वाह करते हुए दुर्गावती की रक्षा की थी।