Sakat Chauth 2022 सकट चौथ पर करें। ये उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की होगी बरसात

Sakat Chauth 2022 सकट/तिल चौथ पर करें। ये उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की होगी बरसात

Sakat Chauth 2022 : संतान और परिवार की रक्षा के लिए रखा जाने वाला सकट /तिल चौथ व्रत इस साल 21 जनवरी 2022  दिन Friday को  है. इस दिन व्रत (Vrat) रखने और भगवान गणेश जी की पूजा  करने की परंपरा है. ऐसी मान्यता है  कि सकट चौथ का व्रत करने से संतान दीर्घ आयु और  सुरक्षित रहती  हैं. सकट चौथ को कई नामो से जाना जाता है। जैसे  संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौ​थ और तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ के दिन आप कुछ आसान उपाय करके गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं, जिससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. कार्यों में सफलता मिलेगी, सुख -शांति  और घर में समृद्धि भी आयेगी. आइए जानते हैं।

सकट चौथ पर सरल उपाय :-

घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए। और सकारात्मक ऊर्जा  के लिए सकट चौथ के दिन पूजा घर में तांबे के लोटे में गंगा जल भर कर रख दें और एक सुपारी भी रखें।

सकट चौथ के दिन गणेश जी की पूजा के समय एक लाल कपडे में श्रीयंत्र और उसके बीच में  में एक सुपारी रख दे फिर गणेश जी के साथ इनकी भी पूजा करें फिर शाम को श्रीयंत्र और सुपारी को अपनी  तिजोरी में रख दे. धन  में वृद्धि होगी।

आपको अपने किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए  सकट/तिल  चौथ के दिन गणेश जी के सामने दो सुपारी और दो इलायची रखें और फिर गणेश जी  पूजन अर्चना करने से आपको  सफलता  जरूर से प्राप्त होगी।

सकट /तिल  चौथ के दिन गणपति बप्पा को खुश  करने का सबसे सरल  उपाय है की आप गणेश चालीसा का पाठ करे और विधि विधान  पूजन व  आरती करें  ऐसा करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।

सकट चौथ के दिन गणेश जी को मोदक का भोगा जरूर लगाए औरतिल के लड्डू का भोग लग

ऐसी मान्यता है  की दाई सूंड वाले गणपति हठी होते है इनकी पूजा में सभी विधि- विधान  का अच्छी  से पालन करना जरुरी होता है ये कठिनाई से खुश  होते है सकट चौथ पर आप दाई सूंड वाले गणपति की पूजा करते है तो वे आपके सभी मन्नत पूरी करते है।

Sankat Choth 2022 :- संकट चौथ कब है।यहाँ जाने शुभ मुहूर्त और व्रत कथा