त्वचा और चेहरे के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल

त्वचा और चेहरे के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल

विषय सूची

यह मिश्रण न सिर्फ त्वचा को कोमल और बेदाग बनता है बल्कि उसे हाइड्रेट भी रखता है यही कारन है की लोगो ने ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदों को जानने के बाद त्वचा को निखरने के लिए इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम  ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदे के बारे में जानेगे इसके अलावा जानेगे की ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग कैसे किया जाता है।

ग्लिसरीन और गुलाब जल के फायदे

जब आप ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग अपने चेहरे और त्वचा पर करते है तो इसके कई फायदे होते है निचे हम ग्लिसरीनऔर गुलाब जल के फायदे बता रहे है

त्वचा को मॉइस्चराइजर करे जैसे की हमने पहले भी बतया की ग्लिसरीन और गुलाब जल में  मॉइस्चराइजर गुण होते है जो रूखी त्वचा से राहत दिलाते है जब आप ग्लिसरीन को गुलाब जल के साथ इस्तेमाल करते है तो इससे दोगुना मॉइस्चर मिलता है जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेट और मुलायम रहती है ,

स्किन कंडीशनर का काम करे ग्लिसरीन रूखी त्वचा के लिए फयदेमंद होती है इसलिए यह एक्जिमा और डर्माटाइटिस जैसे त्वचा रोग दे रहत दिलाती है यह जलन और सूजन से त्वचा को रहत दिलाने में मदद करती है ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण तैलीय त्वचा के लिए प्रभावी होता है यह मिश्रण कील-मुहाँसे और अन्य त्वचा सबंधी समस्याओ से बचाता है गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एस्ट्रीजेंट गुण भी होते है जो दाग धब्बो से राहत दिलाते है।

पीएच स्तर को संतुलित करे स्वस्थ त्वचा के लिए पीएच स्तर का संतुलिक रहना जरुरी है जब आपकी त्वचा सबंधी समस्या नही हो सकती है ग्लिसरीनऔर गुलाब जल दोनों ही आपकी त्वचा के पीएच को सन्तुलिन रखने में मदद क्र सकते है और दाग-धब्बो को दूर क्र त्वचा को चमकदार बना सकते है।

त्वचा को जवा बनाए अगर आप ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल करती है तो इसके बाद किसी एंटी-एजिंग प्रोडक्ट की जरुरत है पड़ेगी एजिंग को दूर रखने में यह काफी प्रभावी है ग्लिसरीन और गुलाब जल से आपकी त्वचा मुलायम और मॉइस्चराइज रहेगी ौरीसे पोषण भी मिलगा इससे त्वचा जवा बनी रहेगी और दिन-बी दिन निखरती चली जाएगी।

ग्लिसरीन और गुलाब जल का उपयोग कैसे करे

स्किन मॉइस्चराइजर सर्दियों के समय त्वचा काफी रूखी और बेजान हो जाती है ऐसे में आपको घर में बने मॉइस्चराइजर की जरुरत पड़ती है आप ग्लिसरीनऔर गुलाब जल को मिलकर चेहरे पर लगाएंगे तो यह काफी प्रभावी होगा आप इसे अपने चेहरे के साथ साथ पुरे शरीर पर लगा सकती है।

स्किन टोनर आप बेदाग त्वचा के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती है यह आपकी त्वचा का पीएच स्तर सतुंलित करने में भी मदद करता है इसे स्किन टोनर के रूप में इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा चमकदार बनेगी और पोषण भी मिलेगा।

स्किन क्लींजर प्राकृतिक चीजों से घर में बना क्लींजर त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने का बेहतरीन तरीका है आप ग्लिसरीन और गुलाब जल का सलिंजर खुद घर में ही बना सकते है यह प्रभावी रूप से मेकअप गंदगी और अन्य अशुदीयो को दूर करके आपकी त्वचा को साफ करने में मदद कर सकता है।