तुलसी जी का विवाह ऐसे करे बिना शालिग्राम के

 

तुलसी जी का विवाह ऐसे करे बिना शालिग्राम के

 

बहुत से लोगों के घर में शालिग्राम नहीं होतें है। जिस कारण वह सब तुलसी और शालिग्राम का विवाह नहीं करवा पातें या फिर उन्हें विवाह करवाने में काफी दिक्कत होती है। पर आपके पास शालिग्राम नहीं है तो इस उपाय को करके आप तुलसी पूजा को पूरा कर सकते है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले पहले आप प्रबोधनी एकदशी की शाम को तुलसी जी के पौधे के चारो तरफ साफ़ – सफाई कर लें। वह एक रंगोली और स्वस्तिक चिन्ह भी बना लें। अब तुलसी के करीब एक दिया जला लें। इसके बाद भगवान कृष्ण की एक मूर्ति लें और उन्हें पीला कपडा पहना दें, फिर तुलसी जी के पास विराजित कर दें। अब एक लाल चुनरी लें और कृष्णा भगवान के कपडे के साथ बाँध दें। अब भजन कीर्तन करें और  अब तुलसी जी से पूजा गृह तक चरण चिह्न बनाते हुए जाएं। पूजा होने के बाद भगवन कृष्ण और तुलसी जी की 7 बार परिक्रमा भी करें। इस दिन सभी प्रसाद के साथ तुलसी का पत्ता जरूर रखें।

 

तुलसी जी की पूरी कथा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://sunstarup.com/tulsi-vivah-2020/

तुलसी माता की आरती के लिए – https://sunstarup.com/tulsi-mata-ki-aarti/